Top Dental Clinic in Lucknow | Rama Dental Clinic



घंटे मे दांत का प्रत्यारोपण

रमा डेंटल क्लिनिक महानगर मे एक महिला मरीज़ जिनका सामने का दांत सालों पहले टूट गया था उनका डेंटल इम्प्लांट लगा कर एक घंटे में दांत लगा दिया गया.महिला मरीज़ जिनका सामने का दांत सालों पहले टूट गया था कई हॉस्पिटल्स एवम डेंटल कॉलेजेस में संपर्क किया  लेकिन उन्हें बोन ग्राफ्टिंग एवम महीने के इंतज़ार की सलाह दी गयी.रमा डेंटल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर लखनऊ में डॉक्टर ामय त्रिपाठी ने घंटे के अंदर डेंटल इम्प्लांट कर  उसपर दांत लगा दिया.उन्होंने बताया की बोन रिज एक्सपेंशन एंड इमीडियेट लोडिंग तकनीक से यह संभव हुआ .मरीज़ को साल बाद दोबारा चेकउप के लिए बुलाया गया.तथा चेकउप में दांत एवम इम्प्लांट बहोत अच्छी अवस्था में काम करता पाया गया. इसका पूरा वीडियो यूट्यूब पर " teeth in an hour H Q " के नाम से देखा जा सकता हैं.

डेंटल इम्प्लान्ट्स  के द्वारा खोये हुए दाँतो को वापस पाने के विश्वसनीय विकल्प हैं.पूर्व के निकले  हुए दाँतो या हिलते हुए दाँतो को तुरंत निकल कर तुरंत इम्प्लांट डाल दिया जाता हैं.अलग से कोई सर्जरी नहीं होती हैं. महीने के औसत समय के लिए छोड़ दिया जाता हैं तथा उसके बाद दांत फिक्स कर दिया जाता है.टाइटेनियम जैसे नोबेल मेटल से बने होने के कारण ये कोई रिएक्शन नहीं करता मुख मे.एक बार ओस्सेोइंटेग्रेटे कर जाए तो इम्प्लांट सारी ज़िन्दगी साथ निभा सकता हैं.कुछ केसेस मे तो महीने रुकने की ज़रुरत भी नहीं होती और ७२ घंटो के अंदर दांत लगा दिया जाता हैं..बहोत लोगों के सारे दांत निकल गए होते हैं और उनको निकलने लगाने वाले denture  का उपयोग करना पड़ता हैं.उनके लिए भी डेंचर्स को इम्प्लांट के द्वारा फिक्स किया जा सकता. उनको उसे निकलने की जरुरत नहीं पड़ेगी .जिनका नीचे का डेंचर्स ढीला हो गया है हड्डी काम हो जाने के कारण उसे भी इम्प्लांट सपोर्टेड या फिक्स किया जा सकता हैं..

अधिक जानकारी के लिए मिले

रमा डेंटल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर

५४४/५२८ महानगर गोल मार्किट चौराहा,

लखनऊ

9452065082


Visit Here :- Top Dental Clinic in Lucknow




Comments

Popular posts from this blog

Veneers Dental Treatment in Lucknow | Rama Dental Clinic

Snoring Dentistry in Lucknow | Rama Dental Clinic